वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की एनएसएस व वाईआरसी इकाइयों के स्वयंसेविकाओं द्वारा सब्ज़ी मंडी के समीप स्थित तिब्बत मार्केट में पॉलीथीन को ना कहें अभियान के अंतर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान ।

वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की एनएसएस व वाईआरसी इकाइयों के स्वयंसेविकाओं द्वारा सब्ज़ी मंडी के समीप स्थित तिब्बत मार्केट में पॉलीथीन को ना कहें अभियान के अंतर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान ।

स्वच्छ हरियाणा–स्वच्छ बहादुरगढ़ अभियान के अंतर्गत चलाया गया “पॉलीथीन को ना कहें” जागरूकता कार्यक्रम

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की एनएसएस व वाईआरसी इकाइयों द्वारा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बहादुरगढ़ के सहयोग से “स्वच्छ हरियाणा–स्वच्छ बहादुरगढ़” अभियान के अंतर्गत सब्ज़ी मंडी के समीप स्थित तिब्बत मार्केट में “पॉलीथीन को ना कहें” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने दुकानदारों एवं आम नागरिकों को पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा कपड़े और कागज़ के थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।


स्वयंसेविकाओं ने जानकारी दी कि पॉलीथीन एक गैर-जैविक अपशिष्ट है जो लंबे समय तक नष्ट नहीं होती। इसके कारण मृदा, जल और वायु प्रदूषण बढ़ता है। पॉलीथीन नालियों को अवरुद्ध कर जलभराव की समस्या उत्पन्न करती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। पशु जब पॉलीथीन का सेवन कर लेते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। साथ ही, पॉलीथीन को जलाने पर निकलने वाली विषैली गैसें मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होती हैं।
अभियान के दौरान स्वयंसेविकाओं ने लोगों से अपील की कि वे एकल-उपयोग पॉलीथीन का बहिष्कार करें और पुन: उपयोग योग्य विकल्पों को अपनाएं। दुकानदारों और नागरिकों ने इस पहल का समर्थन करते हुए पॉलीथीन के प्रयोग को कम करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply